उत्तराखंड
Big Breaking: विधानसभा चुनाव के चलते SSC ने टाली ये भर्ती परीक्षा, जानिए…
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में फरवरी से चूंकि विधानसभा चुनाव का दौर शुरू हो जाएगा इसलिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी एसएससी ने फेज़ 9 के सिलेक्शन पोस्ट परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी हैं. यह परीक्षाएं 2 से 10 फरवरी के बीच होना तय किया गया था, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दिए जाने के बाद कमीशन ने तीन राज्यों यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में एग्ज़ाम टाल दिए हैं क्योंकि इन तारीखों के दौरान इन तीनों राज्यों में चुनावी सरगर्मियां चरम पर होंगी. इस बारे में एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की गई है और परीक्षार्थी यहां अपडेट चेक कर सकते हैं.
इन तीन राज्यों के अलावा एसएससी बाकी देश में कंप्यूटर बेस्ट परीक्षाओं का आयोजन पूर्ववत कार्यक्रम के अनुसार करेगी. लेकिन खबरों की मानें तो यूपी, उत्तराखंड और पंजाब के परीक्षार्थियों के लिए कहा गया है कि जिन्हें एग्ज़ाम सेंटर अलॉट कर दिए गए थे, वो लगातार वेबसाइट चेक करते रहें और कमीशन की ताज़ा अधिसूचनाओं पर नज़र बनाए रखें क्योंकि जल्द ही कमीशन इन राज्यों के लिए एग्ज़ाम की नई तारीखें घोषित करेगा.
महत्वपूर्ण है कि फेज़ 9 एग्ज़ाम जिन भर्तियों के लिए होने वाले हैं, उनके ज़रिये जूनियर सीड एनालिस्ट, चार्जमैन, अकाउंटेंट, हेड क्लर्क, एमटीएस, सब एडिटर, ड्राइवर, लाइब्रेरियन, साइंटिफिक असिस्टेंट, कन्ज़र्वेशन असिस्टेंट टेक्निकल आदि पद भरे जाने हैं. कुल 3261 भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन देश भर में किया जाना है.
यह भी गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कमबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा भी स्थगित कर दी थी, जो असिस्टेंट इंजीनियर के पद के लिए होने वाली थी. यूपीपीएससी एई एग्ज़ाम पूर्व नियत कार्यक्रम के अनुसार इस साल 27 जनवरी को होना था, लेकिन अब इसे 17 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जनदर्शन पर बढता अटूट विश्वास, 180 से अधिक फरियादी पंहुचे डीएम द्वार
ऑपरेशन कालनेमिः अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक शुरु होगी
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई
डीएम ने त्वरित मामला कराया कोर्ट में दर्ज; दोनों पुत्रों को नोटिस; 26 अगस्त को डीएम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
