उत्तराखंड
Good News: उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा का महिला वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयन…
Uttarakhand की Sneh Rana का ICC World Cup के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में सलेक्शन हुआ है। न्यूजीलैंड में होने वाले महिला वर्ल्ड कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। महिला भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान की जिम्मेदारी मिताली राज को दी गई है।
15 सदस्यीय टीम के लिए उपकप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड के लिए गर्व की बात ये है कि उत्तराखंड की स्नेह राणा को टीम में जगह दी गई है। स्नेह राणा एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। उनका घर देहरादून से 20 किलोमीटर दूर सिनोला गांव में है। स्नेह राणा ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही इंग्लैंड में इतिहास रच दिया था।
इस बेटी ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में एक पारी में चार विकेट और 50 से अधिक रन बनाए थे। ऐसा कारनामा करने वाली स्नेह राणा भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं। साथ ही ऐसा करनामा करने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी हैं।
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 6 मार्च 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम न्यूजीलैंड से 10 मार्च, वेस्टइंडीज से 12 मार्च, इंग्लैंड से 16 मार्च, ऑस्ट्रेलिया से 19 मार्च, बांग्लादेश से 22 मार्च और साउथ अफ्रीका से 27 मार्च को भिड़ेगी। टीम इस प्रकार है।मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें