उत्तराखंड
सुपर एक्सक्लूसिव: भाजपा सांसद की पत्नी का ट्रांसफर बना चर्चा का विषय, विभाग समेत सरकार पर उठने लगे सवाल…
कुमाऊं क्षेत्र अल्मोड़ा से चुने हुए भाजपा सांसद की उपलब्धि ने विकास की गंगा बहा दी। धारचूला मुनस्यारी से सांसद अजय टम्टा की धर्मपत्नी जो धारचूला जुम्मा में शिक्षिका के पद पर तैनात है, धारचूला के भाजपा नेता ने लंबे समय से स्कूल से गायब रहने का कारण बताया कि, वो प्रेग्नेंट है, इसलिए विद्यालय से गायब हैं।
विपक्ष सवाल उठा रहा है कि, आज सांसद की उपलब्धि से उन्हें देहरादून अटैचमेन्ट कर दिया गया है। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एक बार फिर बड़ा खेल हुआ है। आम शिक्षकों के जहां ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं, वही अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा की पत्नी सोनल टम्टा का मनचाही पोस्टिंग शिक्षा विभाग में हुई है । राजकीय इंटर कॉलेज जुम्मा पिथौरागढ़ में अंग्रेजी की प्रवक्ता के पद पर सोनल टम्टा तैनात थी, जिनका ट्रांसफर एससीईआरटी देहरादून में प्रवक्ता के रिक्त पद पर हुआ है। 20 दिसंबर को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा एसपी खाली के आदेश पर यह प्रतिनियुक्ति/सेवा हस्तांतरण हुआ है।
जिसको लेकर शिक्षकों के बीच चर्चा का विषय बन गया कि, क्या उत्तराखंड में उन शिक्षक व शिक्षिकाओं के मनचाही जगह ट्रांसफर या पोस्टिंग होगी, जिनका किसी नेता से या कोई नजदीकी पहचान है या फिर वह किसी नेता के परिवार से कोई शिक्षक व शिक्षिका आती है।
उत्तराखंड में जहां एक ओर तबादला सत्र शून्य है और शिक्षकों के ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सांसद की पत्नी का ट्रांसफर चर्चाओं का विषय बन गया। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, शासन के निर्देश पर यह आदेश हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर ने डबल इंजन की पावर और सांसद द्वारा इसी गाँव को गोद लेने पर सवाल खड़े कर दिए है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…



 
									
 
									
 
									
 
									
 
									









 Subscribe Our channel
Subscribe Our channel







