उत्तराखंड
Big News: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, अगले तीन महीने रद्द रहेंगी ये ट्रेनें…
दिल्ली: अगर आप ट्रेन का सफर करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि रेलवे ने दिसंबर से मार्च के बीच कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे ने घने कोहरे की आशंका को देखते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों को इस बीच रद्द करने का फैसला लिया है। ऐसे में अब यात्रियों को परेशानी का सामना कर सकता है। दरअसल, ठंड के मौसम में लोग बस के सफर की बजाय ट्रेन के सफर को आरामदायक व सुरक्षित मानते हैं। लेकिन रेलवे ने दिसंबर से मार्च तक देहरादून से चलने वाली लंबी दूरी की उज्जैन, हावड़ा, जनता और उपासना एक्सप्रेस दिसंबर के पहले सप्ताह से मार्च के पहले सप्ताह तक तीन माह के लिए रद कर दिया है। लंबी दूरी के यात्रियों को ना सिर्फ कई जगहों से बसें बदलनी पड़ती हैं, बल्कि यात्रियों की जेब पर भी बोझ पड़ता है।
ये ट्रेनें हुई रद
रद हुई ट्रेनों की जानकारी देते हुए देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि उज्जैन एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 23 फरवरी तक रद रहेगी। जनता एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक रद रहेगी। हावड़ा एक्सप्रेस 21 दिसंबर से एक मार्च तक नहीं चलेगी। वहीं उपासना एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 26 फरवरी तक आवागमन नहीं करेगी।
गौरतलब है कि ठंड के मौसम में मैदानी क्षेत्रों में बहुत ज्यादा कोहरा पड़ता है। इससे ट्रेनें अपनी निर्धारित गति के अनुरूप नहीं चल पातीं और गंतव्य तक देरी से पहुंचती हैं। इसके चलते यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए हर वर्ष रेलवे कुछ ट्रेनों को सर्दी के मौसम में निरस्त कर देता है। लेकिन ट्रेनों के रद होने से भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें