हरिद्वार
राजनीतिः बागी नेता के बेटे की शादी में MLA ने लगाए जमकर ठुमके, चर्चाओं का बाजार गर्म…
हरिद्वार: उत्तराखंड की सियासत चुनाव के मद्देनजर हलचल बढ़ी हुई है। आरोप-प्रत्यारोप, दल-बदल का दौर जारी है। सोशल मीडिया पर भी चर्चाएं तेज है। सियासी घमासान के बीच हरीद्वार रानीपुर विधायक आदेश चौहान का डांस खूब सुर्खियां बटोर रहा है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान जिस कार्यक्रम में डिस्को डांस कर रहे हैं वो शिवालिक नगर, नगर पालिका के चुनाव में बागी हुए उपेंद्र शर्मा के बेटे तुषार की शादी का है बागी नेता के कार्यक्रम में विधायक के ठुमके लगाने से सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है। कई तरह के कयास लगाए जा रहे है।
आपको बता दें कि , 3 साल पहले शिवालिक नगर पालिका के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार राजीव शर्मा के खिलाफ खुले तौर पर एक खेमा चेयरमैन के खिलाफ लड़ा था, जिन्होंने उन्हें हराने के लिए जी-जान लगा दी थी। उपेंद्र शर्मा उन्हीं में एक थे, जो तब महज कुछ ही वोटों से हार गए थे। अब आदेश चौहान के बागी नेता के बेटे की शादी में जाने से फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि रानीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। उज्ज्वल पंडित की दावेदारी भी कहीं न कहीं आदेश चौहान की परेशानियों का कारण है। यही कारण है कि आदेश पुराने लोगों से मेल-जोल बढ़ाकर उन्हें साथ लाने की कोशिशों में जुटे है। इसी तरह के कयासों के साथ आदेश चौहान के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है।
.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
महेंद्र भट्ट सर्व सम्मति से बने उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को शुभकामनाएं
रुद्रप्रयाग: डीएम प्रतीक जैन ने केदारनाथ जीर्णोद्धार और पुनर्विकास परियोजना की समीक्षा बैठक ली
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन के किराए में 1 जुलाई से होगा बड़ा बदलाव
