देहरादून
कोरोना अपडेटः उत्तराखंड में डबल डोज के बाद भी 50 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। सिर्फ मामले ही नहीं बढ़ रहे, बल्कि अब संक्रमण दर में भी इजाफा हो रहा है। जिसने सरकार के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। उत्तराखंड पुलिस विभाग में कोरोना संकरण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। गुरुवार सुबह तक उत्तराखंड पुलिस विभाग में 13062 से अधिक पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट किए हैं। इसमें 50 से अधिक कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी कर्मियों के डबल डोज लगे होने के बावजूद संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। दूसरी तरफ पुलिस के सभी कार्य स्थलों में तेजी से टेस्टिंग प्रक्रिया भी बढ़ाई जा रही है।
आपको बता दें कि बीते दिनों राष्ट्रपति के दौरे के दौरान ऋषिकेश परमार्थ निकेतन के कार्यक्रम पर ड्यूटी में तैनात 7 पुलिसकर्मियों के कोविड पॉजिटिव आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया था, जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों के नए सिरे से कोविड टेस्ट हुए। प्रदेश में 13062 से अधिक पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट किए गये हैं। इसमें 50 से अधिक कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित होने वाले कर्मी सबसे अधिक इंडियन रिजर्व बटालियन रामनगर (IRB-1st) में हैं। यहां 25 जवान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि हरिद्वार जनपद में 10 और पौड़ी में 6 जवान कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें वैक्सीन की डबल डोज लगी थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम समेत 04 प्रशासनिक टीमों का 12 पीपीपी शहरी अस्पतालों पर आज तड़के ही सुनियोजित छापा
प्रिंस चौक पर डी-वाटरिंग पंप कारगर साबित
उत्तराखंड के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के रूप में केन्द्र से रू. 615 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत, पहली किश्त 380.20 करोड़ की धनराशि जारी
विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी
धार्मिक स्थलों का मास्टर प्लान बनाने के आदेश जारी
