देश
महंगाई की मार: आज से बदल गए हैं ये नियम, मोबाइल,टीवी, रिचार्ज और गैस सिलेंडर के बढ़े दाम…
देहरादून: दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही पहले ही आम जनता पर महंगाई मार पड़ी है। गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं मोबाइल और टीवी रिजार्ज भी महंगा हो गया है, जिसका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा। आइए जानते हैं कि देश में आज कौन से बड़े बदलाव हुए हैं, जिनसे आप प्रभावित होंगे।
1 दिसंबर से गैस सिलेंडर के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये का इजाफा कर दिया है। बता दें ये इजाफा कामर्शियल सिलेंडर पर किया गया है। घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में कमर्शियाल सिलेंडर का रेट 2101 रुपए हो गया है।
14 साल बाद माचिस की डिब्बी के रेट बढ़ गए हैं। आज से आपको माचिस की डिब्बी खरीदने के लिए 1 रुपये की जगह 2 रुपये खर्च करने होंगे। इससे पहले साल 2007 में माचिस की डिब्बी की कीमत 50 पैसे से बढ़कर 1 रुपये की गई थी।
इसके अलावा रिलायंस यूजर को भी बड़ा झटका लगा है। आज से यानी 1 दिसंबर से रिलायंस जिओ ने भी अपने रिचार्ज महंगे कर दिए हैं। जिओ ने 24 दिन से लेकर 365 दिन तक की वैलिडिटी वाले कई प्लान के दाम बढ़ाए हैं। इसके अलावा नवंबर के आखिर में भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी टैरिफ के रेट्स बढ़ा चुके हैं। रिलायंस जिओ के प्रीपेड कस्टमर्स को 8 से 20 फीसदी ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। पीएनबी के बचत खाताधारकों को भी बड़ा झटका लगा है। बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरों में कटौती कर दी है। बैंक ने सालाना ब्याज दर को 2.90 फीसदी से घटाकर 2.80 फीसदी कर दिया है। बता दें बैंक की नई दरें 1 दिसंबर यानी आज से लागू हो गई हैं।
अगर आप 1 दिसंबर यानी आज से SBI क्रेडिट कार्ड से ईएमआई के जरिए खरीदारी करते हैं तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। 1 दिसंबर 2021 से सभी EMI खरीदारी पर 99 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। बता दें आप रिटेल आउटलेट्स और Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से ईएमआई पर खरीदारी करते हैं तो आपको प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। पीएफ के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूएएन (UAN) और आधार की लिंकिंग के लिए 30 नवंबर की समय सीमा तय की थी। अगर आपने वक्त पर अपना आधार, यूएन से लिंक नहीं कराया था, तो आप पीएफ से पैसा निकालने जैसे सभी अहम काम नहीं कर पाएंगे। PF subscribers का आपका अंशदान खाते में नहीं आ पाएगा। अगर ऐसा नहीं किया तो अंशधारक 7 लाख रुपये का बीमा भी खो देगा, जो उसे ईपीएफओ से मिलता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कैंची धाम में अगले 10 दिन के भीतर हैलीपेड की व्यवस्था करने के निर्देश
स्मार्ट सिटी द्वारा बिछाई जा रही ड्रेनेज लाईन (1600 एम०एम० व्यास) बिछाने को दिनरात चलेगा कार्य
सीएम से 35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की टीम ने भेंट की
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
मम्मी-मम्मी… बच्ची चीखती रह गई और भागीरथी में समा गई युवती, 16 सेकंड का वीडियो दहला देगा
