उत्तराखंड
CORONA UPDATE: उत्तराखंड में कोरोना दे रहा खतरे का संकेत, एक दिन में 29 लोग संक्रमित…
देहरादून: कोरोना की लापरवाही भारी पड़ रही है। सरकार ने जहां राज्य में छूट दी है तो वहीं दिपावली के बाद से ही राज्य में कोरोना के केस बढ़ने लगे है। उत्तराखंड में एक दिन में कोरोना के 29 नए मरीज मिले हैं। पिछले सप्ताह मिले कुल मरीजों की तुलना में इस सप्ताह मरीजों की संख्या में पचास प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। यदि मरीज इसी दर से बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में राज्य के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है।
बता दें कि रविवार को देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं। जबकि अल्मोड़ा में 6, हरिद्वार और नैनीताल में दो-दो मामले समाने आए हैं। वहीं, उत्तरकाशी में एक नया कोरोना संक्रमित मिला है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में अन्य किसी भी जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है। जबकि, 10 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं। मगर दिवाली के बाद अचानक ही केसों में तीव्र वृद्धि खतरे का संकेत है।
वहीं, बीते 24 घंटे के भीतर एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 177 है। आपको बता दें कि प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,043 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,304 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 96.01% है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,403 पहुंच गया है। ऐसे में डेथ रेट 2.15% है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
नैनीताल में बच्ची से दुष्कर्म, उस्मान की गिरफ्तारी के बाद घर गिराने का नोटिस
सराय स्थित भूमि को क्रय किये जाने के प्रकरण में दोषी पाए गए अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई
श्री केदारनाथ धाम पहुची भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली
मुख्यमंत्री ने किया ‘‘श्री गणेश मंगलाचरण’’ गीत का विमोचन…
कपाट खुलने से पहले डीजीपी ने परखीं श्री बद्रीनाथ धाम की व्यवस्थाएं, किया स्थलीय निरीक्षण
