उत्तराखंड
Accident: अज्ञात वाहन की चपेट में आए दो बाइक सवार, जवान बेटों की मौत से परिजनों में कोहराम…
रुड़की। उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है। तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। हरिद्वार जिले के रुड़की में हुए सड़क हादसे में शामली के दो दोस्तों की मौत हो गई। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही घटना स्थल के सीसीटीवी पुलिस ने खंगालने शुरू कर दिए हैं। वहीं जवान बच्चों की मौत से कोहराम मच गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शामली निवासी सोनित कुमार (25 वर्ष) अपने दोस्त सचिन धीमान के साथ बाइक पर सवार होकर गुरुवार रात पनियाला गांव की तरफ आ रहा था। गांव के पास ही रात करीब दस बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें सोनित और सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सिविल अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि पुलिस ने दोनों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर आज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही है। वहीं जवान बेटो की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राष्ट्र के नाम संदेश को आतंकवाद के विरुद्ध देश के दृढ़ संकल्प का प्रतीक
लाटू धाम में दर्शनोें के दौरान भारतीय सेना के शौर्य का भी मुख्यमंत्री ने किया अभिनन्दन
साधना और आध्यात्म का भव्य और दिव्य केन्द्र है डोल आश्रम: मुख्यमंत्री
हर फसल के साथ बदलती तकदीर: डीएम आशीष भटगांई की कृषि क्रांति बागेश्वर में
अंतिम छोर तक के व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से धरातल पर कार्य करें अधिकारीः जिलाधिकारी
