देहरादून
मिशन 2022: चुनावी दंगल में कैसे खरी उतरेगी बीजेपी, बैठक में चुनाव प्रभारी ही करते रह गए नेताओं का इंतज़ार…
देहरादून: उत्तराखंड में 2022 के चुनावी दंगल में अब कुछ महीने ही बचे हैं। ऐसे में भाजपा पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है। प्रदेश में चुनाव को लेकर भाजपा में मीटिंगों का दौर जारी है। लेकिन अबकी बार साठ पार का सपना देख रही भाजपा को भजपा दफ्तर में आयोजित बैठक में कई जन प्रतिनिधि ही नही पहुंचे। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी करीब एक घंटा इंतजार करते रह गए। इतना ही नहीं बैठक में उम्मीद के मुताबिक बहुत कम जनप्रतिनिधि पहुंचे। हालांकि, पार्टी का कहना था कि जितने लोग बुलाए गए, उतने ही आए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूंक दिया है। जिसको देखते हुए भाजपा एक्टिव मोड में है। इसी क्रम में उत्तराखंड दौरे पर आए भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे है। बैठक शुरू होने से पहले चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने बताया कि बैठक में बीजेपी के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ पार्टी की चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं, आगे होने वाले चुनावी कार्यक्रमों और केंद्रीय नेताओं के दौरे को लेकर भी चर्चा की । इस बैठक में पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, केंद्रीय चुनाव सह प्रभारी आरपी सिंह, सांसद लॉकेट चटर्जी, बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मौजूद हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन के किराए में 1 जुलाई से होगा बड़ा बदलाव
गैस सिलेंडरों की कीमतों में बड़ी राहत, 58.50 रुपये घट गए दाम
देहरादून: जनता दर्शन कार्यक्रम में 105 शिकायतें प्राप्त हुई
मॉक ड्रिल में विभागों के बीच दिखा शानदार समन्वय
पॉली किड्स देहरादून स्कूल ने कोयंबटूर (तमिलनाडु) में अपनी नई शाखा खोली
