देहरादून
मिशन 2022: चुनावी दंगल में कैसे खरी उतरेगी बीजेपी, बैठक में चुनाव प्रभारी ही करते रह गए नेताओं का इंतज़ार…
देहरादून: उत्तराखंड में 2022 के चुनावी दंगल में अब कुछ महीने ही बचे हैं। ऐसे में भाजपा पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है। प्रदेश में चुनाव को लेकर भाजपा में मीटिंगों का दौर जारी है। लेकिन अबकी बार साठ पार का सपना देख रही भाजपा को भजपा दफ्तर में आयोजित बैठक में कई जन प्रतिनिधि ही नही पहुंचे। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी करीब एक घंटा इंतजार करते रह गए। इतना ही नहीं बैठक में उम्मीद के मुताबिक बहुत कम जनप्रतिनिधि पहुंचे। हालांकि, पार्टी का कहना था कि जितने लोग बुलाए गए, उतने ही आए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूंक दिया है। जिसको देखते हुए भाजपा एक्टिव मोड में है। इसी क्रम में उत्तराखंड दौरे पर आए भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे है। बैठक शुरू होने से पहले चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने बताया कि बैठक में बीजेपी के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ पार्टी की चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं, आगे होने वाले चुनावी कार्यक्रमों और केंद्रीय नेताओं के दौरे को लेकर भी चर्चा की । इस बैठक में पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, केंद्रीय चुनाव सह प्रभारी आरपी सिंह, सांसद लॉकेट चटर्जी, बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मौजूद हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बेटा कर रहा घर से बाहर बुजुर्ग की गुहार पर डीएम ने तलब की रिपोर्ट
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में आयोजित हुई देश की बड़ी नराकासो में से एक नराकास हरिद्वार की अर्धवार्षिक बैठक, हिंदी के प्रचार-प्रसार पर गहन चर्चा
आपके यात्रा बीमा में शामिल होने वाली पाँच मुख्य बातें – राकेश जैन, सीईओ, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस
विजय जड़धारी: बीजों के जादूगर और पहाड़ की उम्मीद
सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने आपदा प्रभावितों के लिए केंद्र सरकार से मांगा विशेष आर्थिक पैकेज
