उत्तराखंड
राजनीति: हरीश रावत की बीजेपी को कड़ी चेतावनी, बदल देंगे पूरा स्वरूप…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान जारी है दलबदल की राजनीति के बीच ककांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है। हरदा ने कहा है कि भाजपा को चेतावनी दी है कि यदि अब उसने कांग्रेस से छेड़छाड़ की तो कांग्रेस भाजपा का पूरा स्वरूप ही बदल देगी। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की देवस्थानम बोर्ड को भंग करने पर तत्काल कार्यवाही करें। प्रदेश सरकार तत्काल विधानसभा का सत्र बुलाकर इस ऐक्ट को निरस्त करे। यदि ऐसा नहीं होता तो भाजपा केा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हरीश रावत ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड भाजपा सरकार द्ववारा जनता पर थोपी गई व्यवस्था है। भाजपा को चाहिए कि तत्काल विधानसभा का सत्र बुलाकर इसे निरस्त करे। यदि भाजपा सरकार ऐसा नहीं करती तो सत्ता में आने पर कांग्रेस सबसे पहला काम इस बोर्ड-एक्ट को खत्म करने का ही करेगी। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के विरोध पर रावत टिप्पणी करने से बचे। कहा कि भगवान केदारनाथ सभी को माफ करने वाले देवता है। वहां तो क्षमा किया जाना चाहिए था।
हरदा ने दलबदल पर भाजपा को चेताते हुए कि वो कांग्रेस को छेड़ने की हिम्मत न करे। यदि उसने छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो भारी खामियाजा भुगताना पड़ेगा। भाजपा से इतने लोग कांग्रेस में आने को तैयार हैं कि भाजपा का स्वरूप ही बदल जाएगा। वहीं पूर्व स्पीकर और जागेश्वर से कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने दावा किया है कि बीजेपी से 6 विधायक और कांग्रेस में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन विधायकों की कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात भी हो चुकी है। केंद्रीय नेतृत्व अब इनके बारे में समीक्षा में जुटा है कि किसको पार्टी में लेना है और किसको नहीं दिसम्बर 15 तक पूरी पिक्चर क्लियर हो जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें