देहरादून
Big Breaking: ऋषिकेश में गंगा में डूबे तीन पर्यटक, एक का शव बरामद, रेस्क्यू जारी…
ऋषिकेशः देश दुनिया से लोग तीर्थनगरी ऋषिकेश घूमने आते हैं। लेकिन उनकी ज़रा सी लापरवाही बड़े हादसे का सबब बन जाती है। ऐसे ही हादसे की खबर सामने आ रही है।गुजरात के राजकोट से ऋषिकेश आए तीन पर्यटक गंगा नदी में नहाते समय बह गए। जिसमें से एक महिला को पुलिस ने नदी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि, अन्य दो लोगों की तलाश जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने पुलिस को फूलचट्टी आश्रम के पास 3 लोगों के गंगा में नहाते समय बहने की सूचना मिली हैं। सूचना मिलने के बाद तत्काल जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। जहां टीम को एक महिला नीम बीच के पास बहती हुई मिली। जिसे तत्काल 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
मृतिका का नाम तस्वैन रमेश पटी पत्नी रमेश पटी (उम्र 52 वर्ष) निवास गया, राजकोट, गुजरात बताया जा रहा है। फिलहाल, मौके पर मुनिकी रेती जल पुलिस की टीम सर्चिंग अभियान चला रही है। वहीं, अभी दो लोग गंगा में लापता चल रहे हैं। जिनकी तलाश में जल पुलिस और एसडीआरएफ जुटी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
महेंद्र भट्ट सर्व सम्मति से बने उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को शुभकामनाएं
रुद्रप्रयाग: डीएम प्रतीक जैन ने केदारनाथ जीर्णोद्धार और पुनर्विकास परियोजना की समीक्षा बैठक ली
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन के किराए में 1 जुलाई से होगा बड़ा बदलाव
