उत्तराखंड
राजनीति: उत्तराखंड में यहां कांग्रेस की बैठक में जमकर चले चप्पल जूते, कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा…
पौड़ीः उत्तराखंड में भले ही पार्टियां एकजुटता दिखा रही हो लेकिन कांग्रेस की अंदरूनी कलह सामने आ रही है। पौड़ी में जिला पंचायत सभागार पौड़ी में आयोजित कांग्रेस की समीक्षा बैठक हंगामें की भेंट चढ़ गई। आलम ये रहा कि कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई और जूते-चप्पल भी चले। हंगामा तब शुरू हुआ जब एक कार्यकर्ता ने अपनी ही पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी की। ये पूरी घटना कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा के सामने हुई।
आपको बता दें कि पौड़ी जिला पंचायत सभागार पौड़ी, श्रीनगर व चौबट्टाखल विधानसभा सीटों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें कांग्रेस नेताओं ने जिलाध्यक्ष पद पर लंबे समय से बदलाव नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की। तभी इस बीच बैठक में अचानक हंगामा होने लगा। नाराजगी के बीच बैठक में एक कार्यकर्ता ने महिला कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इससे महिला कार्यकर्ता आक्रोशित हो गईं। उन्होंने अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और खुब खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने अभद्र टिप्पणी करने वाले कार्यकर्ता के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
बैठक में कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और एक दूसरे पर जूते-चप्पल फेंकने लगे। इस बीच एक महिला कार्यकर्ता अचानक मेज पर खड़ी हुई कुछ कार्यकर्ताओं पर जूता फेंका। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्थिति बिगड़ती देख कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील करते दिखे। लेकिन उनके समझाने से भी मामला शांत नही हुआ, हंगामा जारी रहा। इसके बाद बिंद्रा कुछ देर के लिए बैठक से बाहर चले गए। वहीं, मामले पर पत्रकारों के सवाल पर बिंद्रा मामले को मामूली रूप करार देते नजर आए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
