उत्तराखंड
विडंबना: उत्तराखंड में निःशुल्क टैबलेट योजना में लग रहा ग्रहण, कैसे मिलेगा छात्र-छात्राओं को इसका लाभ…
देहरादून: उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं तथा डिग्री कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को निशुल्क टैबलेट दिए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति तो दे दी है। लेकिन इस योजना के धरातल में उतरने से पहले ही ग्रहण लगता नज़र आ रहा है। चुनाव नजदीक है अचार सहिंता से पहले 2.65 लाख छात्रों को टैबलेट उपलब्ध कराना मुश्किल हो गया है। सेमी कंडक्टर (चिप) की कमी और त्योहारी सीजन में मांग के चलते विभाग को एक साथ इतनी मात्रा में टैबलेट नहीं मिल पा रहे हैं। इस कारण चुनाव से पहले सभी चिन्हित युवाओं के हाथों में टैबलेट पहुंचने की उम्मीद अब बहुत कम है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम धामी ने दीवाली से पहले सभी सरकारी डिग्री कॉलेजों के साथ ही सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं के छात्रों को टैबलेट देने की घोषणा की थी। योजना का प्रस्ताव पास हो चुका है। लेकिन अब दिवाली में एक सप्ताह का ही समय रह गया है, सरकार की तरफ से अभी तक इसका ऑर्डर नहीं दिया जा सका है। अभी कुछ दिन पहले ही प्री बिड प्रक्रिया पूरी हुई है। इसके बाद दूसरे चरण में विधिवत कंपनियों से टेंडर आमंत्रित कर, टैबलेट खरीद की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा। ऐसे में इतनी जल्दी टेंडर प्रक्रिया कैसे होगी और इतने कम समय में लाखों छात्रों को दीवाली से पहले छात्रों को टैबलेट देना मुश्किल हो गया है। अचार सहिंता लगने से पहले अगर योजना शुरू नही हो सकी तो छात्रों को टेबलेट देने की योजना महज दस्तावेजो में ही रह जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
