उत्तराखंड
एलान: बाबा केदार के दरबार में हरदा, कहा कांग्रेस की सरकार आने पर भंग होगा देवस्थानम बोर्ड…
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज केदारनाथ धाम में पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर वे अपने अनोखे अंदाज में भोलेनाथ के जयकारे लगाते नजर आए। उनके साथ केदारनाथ विधायक मनोज रावत भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनी तो देवस्थानम बोर्ड को भंग कर दिया जाएगा। पूर्व सीएम हरीश रावत ने मंगलवार को बाबा केदार के दर्शन कर एलान किया कि कांग्रेस सरकार आने के बाद देवस्थान बोर्ड भंग कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो मास्टर प्लान तैयार किया था, उसके अनुसार केदार पुरी का निर्माण कार्य नहीं किया गया।
हरीश रावत ने इस मौके पर केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरक्षण किया। हरीश रावत ने कहा कि उनकी सरकार के गठन के बाद सबसे पहले भैरव पर्वत का ट्रीटमेंट किया जाएगा। मंदाकिनी नदी के संगम से लेकर रामबाड़ा तक पूरी नदी का ट्रीटमेंट किया जाएगा। भीमबली से लेकर केदारनाथ तक रोपवे का निर्माण भी किया जाएगा। पूर्व सीएम ने कहा कि केदारनाथ में यात्रियों संख्या तो बढ़ी, लेकिन व्यवस्था बेहतर नहीं है। इस मौके पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत और कांग्रेस सहप्रभारी दीपिका पांडे सिंह भी मौजूद रही। बताते चले कि केदारनाथ धाम में पीएम मोदी का भी दौरा प्रस्तावित है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
