उत्तराखंड
Cricket: वनडे ट्रॉफी के लिए खेलेंगी उत्तराखंड की बेटियां, इन टीमों से होगा बड़ा मुकाबला…
देहरादून। क्रिकेट की दुनिया में उत्तराखंड की बेटियां प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। प्रदेश की बेटियां अब वनडे ट्रॉफी के लिए खेलने वाली है। 31 अक्टूबर से होने वाले इस मुकाबले के लिए उत्तराखंड सीनियर टीम पुणे पहुंच गई है। लेकिन क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) की सीनियर महिला टीम के लिए वनडे ट्राफी की राह आसान नहीं होगी। टीम का मुकाबला बडी टीमों से होगा। उत्तराखंड की भिड़ंत मुंबई, रेलवे जैसी दिग्गज टीमों से होगी। इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड टीम इलीट बी ग्रुप से खेल रही है। जिसमें मुंबई, रेलवे, चंडीगढ़, ओडिशा व तमिलनाडू की टीम शामिल हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड टीम में अंजू तोमर (कप्तान), सारिका कोली, राधा चंद, नजमा, सोनिया खत्री, प्रीति भंडारी, ज्योति गिरी, अमीषा बहुखंड़ी, अंजलि कठैत, रूचि चौहान, गुंजन भंडारी, प्रेमा रावत, सेफिना, नेहा मेहता, अंकिता धामी, दिव्या बोहरा, मुस्कान खान, अंजलि गोस्वामी, रीना जिंदल व तारा बिष्ट शामिल हैं। उत्तराखंड का पहला मैच 31 अक्तूबर को मुंबई से होगा। एक नवंबर को रेलवे, 3 को चंडीगढ़, 4 को उड़ीसा और 6 नवंबर को तमिलनाडु से मुकाबला होगा।
ये है कार्यक्रम
– 31 अक्टूबर, उत्तराखंड बनाम मुंबई, आजम कैंपस
– एक नवंबर, रेलवे बनाम उत्तराखंड, पीवाइसी जिमखाना
-तीन नवंबर, उत्तराखंड बनाम चंडीगढ़, आजम कैंपस
– चार नवंबर, उत्तराखंड बनाम ओडिशा, पीवाइसी जिमखाना
– छह नवंबर, उत्तराखंड बनाम तमिलनाडु, डेक्कन जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें