देहरादून
Good News: ये परीक्षा करे पास, मिलेगा माता पिता संग नासा जाने का मौका और भी बहुत कुछ…
देहरादून : अगर आप नासा जाने का सपना देख रहे हैं। तो आपके लिए बड़ी खबर है। आकाश इंस्टीट्यूट देशभर के पांच छात्रों को अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की मुफ्त सैर करने का मौका दे रहा है। वो भी माता-पिता में से किसी एक के साथ। जी हां छात्रों को आगे बढ़ाने और कामयाबी की1 नई इबारत लिखाने वाले आकाश इंस्टिट्यूट होनहार छात्रों को छात्रवृत्ति जीतने का भी मौका दे रहा है। इसके लिए चार से 12 दिसंबर के बीच आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम (एन्थे)-2021 होगा।
आपको बता दें कि आकाश नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा (एएनटीएचई) एक राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षा है जो छात्रों को 100% छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर प्रदान करके डॉक्टर या इंजीनियर बनने के अपने लक्ष्य की ओर पहला कदम उठाने में मदद करती है। एएनटीएचई छात्रों को अखिल भारतीय स्तर पर उनकी क्षमता को जानने में मदद करता है और कोचिंग में आकाश बायजू के भारत के विश्वसनीय नाम के विशेषज्ञ मार्गदर्शन के तहत तैयार करता है, जो कक्षा और ऑनलाइन सीखने के अनुभव दोनों को सर्वश्रेष्ठ प्रदान करता है, एएनटीएचई 2021 ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित किया जाएगा। आवेदन के लिए 99 रुपये का शुल्क रखा गया है।
बता दें कि इस परीक्षा में कक्षा सात से 12वीं के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। यह परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी। ऑनलाइन परीक्षा 4 से 12 दिसम्बर 2021 के बीच होगी। जबकि ऑफलाइन परीक्षा 5 से 12 दिसंबर 2021 के बीच होगी। इस परीक्षा के टॉपर को माता-पिता में से किसी एक के साथ सभी ग्रेड में से पांच टॉपरों को निःशुल्क नासा जाने का मौका मिलेगा। इन छात्रों को छात्रवृत्ति के अलावा मेरिटनेशन स्कूल बूस्टर कोर्स भी मुफ्त मिलेगा। टॉप स्कोर करने वालों को एक लाख रुपये तक के कैश अवॉर्ड भी दिए जाएंगे। एएनटीएचई पास करने वाले छात्रों को भी मेरिटनेशन स्कूल बूस्टर कोर्स मुफ्त मिलेगा। साथ ही इसमें भाग लेने वाले सभी छात्रों को कम से कम 25 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके अलावा नासा चयन के लिए दो टॉपरों के अलावा सभी भाग लेने वालों में से तीन बच्चे पर्ची से चुने जाएंगे। यानी हर किसी के पास नासा जाने का मौका होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें