उत्तराखंड
Big Breaking: कांग्रेस विधायक किशोर उपाध्याय ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र ,की ये मांग…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है । सभी दल कमर कस चुके हैं, आरोप प्रत्यारोप चुनाव प्रचार का दौर चल रहा है। इस बीच पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय का बड़ा पत्र सामने आया है।ये पत्र उन्होंने निर्वाचन आयोग को भेजा है। जिसमें उन्होंने उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य के कठिन मौसम व भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुये मतदान अंतिम चरण या 15 मार्च 2022 को करवाने का अनुरोध किया है।
बता दें कि उपाध्याय ने अपने पत्र में लिखा है कि “वर्तमान उत्तराखण्ड विधान सभा का कार्यकाल 23 मार्च, 2022 को सम्पन्न हो जायेगा। 23 मार्च से पूर्व विधान सभा का गठन संवैधानिक बाध्यता है। अब जब विधान सभा के चुनाव सन्निकट हैं तो राज्य के सभी राजनैतिक दलों को निर्वाचन आयोग से मतदान की तिथि के सम्बन्ध में अपनी राय व भावना व्यक्त करनी चाहिये। मेरा स्पष्ट मत है कि उत्तराखंड में मतदान अन्तिम चरण में होना चाहिये या 15 मार्च को होना चाहिये। उत्तराखंड की किसी भी विधान सभा के मतगणना केन्द्र से नव-निर्वाचित विधायक 24 घण्टे के भीतर अस्थायी राजधानी देहरादून पहुँच सकता है। 18 को परिणाम आने के उपरान्त 20 मार्च तक सभी नव-निर्वाचित विधायक देहरादून पहुँच सकते हैं और दो दिन बाद 22 मार्च को शपथ भी ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि 2016 में तब मतदान का अंतिम चरण 6 मार्च था, लेकिन उत्तराखण्ड में 15 फ़रवरी को मतदान की तिथि निश्चित कर दी गयी। आप जानते ही हैं, इन दिनों उत्तराखंड में मौसम बहुत ख़राब रहता है और भयंकर ठण्ड भी पड़ती है और बर्फ़बारी भी होती है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उन्होंने सभी राजनैतिक दलों, मुख्यमंत्री और सभी सांसदों से भी इस सम्बन्ध में चुनाव आयोग से अनुरोध करने की अपेक्षा करते हुए पत्र लिखा है। किशोर ने राज्य के मुख्य सचिव, मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भी अपेक्षा की है कि वे इस बात को आयोग के सामने रखें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
