देहरादून
गजब: देहरादून विधानसभा का दिया ये लालच और ठग लिए लाखों, जानिए मामला…
देहरादून: उत्तराखंड में लगातार ठगी की घटनाएं सामने आ रही है मानो राजधानी ठगों का गढ़ बन गई हो। प्रदेश की भोली भाली जनता ठगों की मीठी बातों में आकर अपना सब कुछ गवां बैठती है। अब ऐसे ही मामला देहरादून से सामने आया है। यहां विधानसभा में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी की गई है। मामला सामने आने पर पुलिस जांच में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेहरू कॉलोनी निवासी यशपाल सिंह ने प्रवेश खंडूरी और अनिरुद्ध शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
बता दें कि यशपाल सिंह ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया है कि उसकी पहचान प्रवेश खंडूरी निवासी कारगी चौक से हुई थी। प्रवेश खंडूरी ने यशपाल सिंह को कहा था कि उसकी जान पहचान एक व्यक्ति से है जो विधानसभा में सरकारी नौकरी लगवा सकता है। यशपाल सिंह प्रवेश की बातों में आ गया है और इसके बाद प्रवेश खंडूरी ने यशपाल सिंह को अनिरुद्ध शर्मा निवासी पशुपति हाइट्स दून यूनिवर्सिटी रोड से मिलवाया। अनिरुद्ध शर्मा ने कहा कि 8 लोगों को नौकरी पर लगवा सकते हैं और नौकरी सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर लगेगी। साथ में एक महीने में नियुक्ति पत्र भी मिल जाएगा। अनिरुद्ध शर्मा ने नौकरी लगवाने के एवज में 10 लाख की डिमांड रखी। जसपाल सिंह ने विश्वास में आकर रिश्तेदारों से कर्ज लेकर तीन-तीन लाख रुपए कुल 9 लाख रुपए और शैक्षिक प्रमाण पत्र दे दिए।
कई महीनों बाद भी जब यशपाल सिंह की नौकरी नहीं लगी और अनिरुद्ध शर्मा किसी न किसी बहाने से उसे टालता रहा। वहीं, 9 महीने बीतने के बाद भी आरोपियों ने पैसा वापस नहीं दिया। वहीं मामले में पुलिस ने मोहन सिंह, अतुल रावत और यशपाल सिंह की तहरीर के आधार पर प्रवेश खंडूरी और अनिरुद्ध शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें