हरिद्वार
Big Breaking: संदिग्ध परिस्थितियों में गंगनहर में डूबने से BSNL कर्मचारी की मौत, जांच में जुटी पुलिस…
रुड़की: हरिद्वार से दुःखद खबर सामने आ रही है। यहां रुड़की में सोमवार को गंगनहर में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने की वजह से मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार दोपहर में कलियर रोड पर गंगनहर में अचानक ही एक व्यक्ति डूबता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आनन फानन में लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर युवक को नहर से बाहर निकाला। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान नागेंद्र शर्मा निवासी सलेमपुर के रूप में हुई है। मृतक के पास से बरामद कार्ड के अनुसार वो बीएसएनएल में बतौर सेल्स प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
महेंद्र भट्ट सर्व सम्मति से बने उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को शुभकामनाएं
रुद्रप्रयाग: डीएम प्रतीक जैन ने केदारनाथ जीर्णोद्धार और पुनर्विकास परियोजना की समीक्षा बैठक ली
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन के किराए में 1 जुलाई से होगा बड़ा बदलाव
