उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदान में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी…
देहरादून: उत्तराखंड में जहां पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश आफत बनकर बरस रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने अभी बारिश से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे में नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जैसे जिलों में कई दौर की भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों के पर्वतीय इलाकों में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी भी हो सकती है।
मौसम विभाग ने 28 सितंबर तक राज्यभर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। खासकर, कुमाऊं मंडल को लेकर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 25 और 26 सितंबर को पहाड़ी क्षेत्रों, विशेषकर कुमाऊं में कहीं-कहीं गर्जना के साथ तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है। इसके बाद 27 सितंबर को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 28 सितंबर को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। इसके बाद अगले दो दिनों में मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं है। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है।
आपको बता दें कि बदरीनाथ और केदारनाथ की ऊंची चोटियों पर और शुक्रवार को बर्फबारी हुई। बदरीनाथ में नर नारायण पर्वत और नीलकंठ पर्वत पर गुरुवार की रात्रि से ही रूक-रूक कर हिमपात हो रहा। उधर, केदारनाथ की चोटियों पर भी हल्का हिमपात हुआ है। इस वर्ष बदरीनाथ में दूसरा हिमपात होने से बदरीनाथ, माणा, हेमकुंड में ठंड भी बढ़ गई है। केदारनाथ में भी हल्के हिमपात के बाद ठंड बढ़ गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
संवेदनशील प्रशासन; आपदाग्रस्त गांव बटोली प्रभावितों के द्वार, लगाया मेडिकल कैम्प
उत्तरांचल उत्थान परिषद की ओर संस्कृति एवं पर्यावरण को समर्पित उत्तराखण्ड के लोक पर्व ‘हरेला महोत्सव 2025’ के शुभारम्भ पर विचार गोष्ठी एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
हरेला पर्व पर एनएमओ का पर्यावरण संरक्षण संकल्प — मेडिकल कॉलेज और स्कूल में धरा हरियाली का रंग
कर्नल अजय कोठियाल : त्याग और जनसेवा की मिसाल
गुप्तकाशी-ल्वारा मोटर मार्ग पर हुआ हादसा प्रशासन की तत्परता से बची यात्रियों की जान
