देहरादून
खुशखबरी: देहरादून से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के बीच दौड़ेंगी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें, जानिए पूरी डिटेल…
देहरादून: राजधानी देहरादून से अब जोलीग्रांट जाने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। राजधानी देहरादून में जल्द ही देहरादून से जौलीग्रांट के लिए स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होने वाला है। आईएसबीटी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट का रूट प्रीमियम रूट होगा और इस रूट के बीच में केवल 3 ही स्टॉप होंगे। जिसका किराया भी कम होगा। इसके साथ ही लोग बस के द्वारा आरामदायक सफर कर सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह या नवंबर माह की शुरुआत में इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध हो जाएंगी। जिसके बाद इस साल के अंत तक स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जौली ग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून के सहस्त्रधारा रूट पर शुरू कर दिया जाएगा। शुरुआत में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून के बीच दो स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। यह बसें इलेक्ट्रिक बसें होंगी। ऐसे में टाइम टेबल बनाया जा रहा है ताकि चार्जिंग के लिए भी बसों को समय मिल सके। जौली ग्रांट एयरपोर्ट से आईएसबीटी रूट का किराया सामान्य से ज्यादा रहेगा। इस रूट में केवल 3 स्टॉप होंगे। जौली ग्रांट एयरपोर्ट से चल कर यह बस मोहकमपुर, जोगीवाला और विधानसभा तिराहे के बाद रुक कर सीधा आईएसबीटी पहुंचेगी।
वहीं शहर में संचालित हो रही स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों को दून वासी काफी पसंद कर रहे हैं। इन स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हैं। यानी कि पर्यावरण फ्रेंडली हैं। वहीं, दूसरी तरफ यह बसें पूरी तरह से वातानुकूलित (AC) हैं। ऐसे में सामान्य सिटी बस में यात्रा करने की बजाय अब दून वासी इन स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों में सफर तय करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पेयजल आपूर्ति से जुड़ी समस्या का डे-टू-डे जिले में हो रहा त्वरित समाधान
उत्तराखण्ड में दवा नियंत्रण प्रणाली को तकनीक और गुणवत्ता से जोड़ने की पहल
मैक्स अस्पताल, देहरादून ने विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का किया गया भव्य आयोजन
मुख्यमंत्री धामी ने आधुनिक तकनीक पर आधारित “ई-रूपी” प्रणाली का शुभारंभ किया…
