देहरादून
Big Breaking: मसूरी जाने के लिए अब नहीं देखना पड़ेगा वीकेंड का मुंह, नए नियम हुए लागू ,पढ़े…
देहरादून: अगर आप पहाड़ों की रानी मसूरी जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर पढ़ना ज़रूरी है। अब मसूरी में पर्यटक किसी भी दिन जा सकते हैं। हालांकि वीकेंड पर मसूरी में अधिक दबाव न रहे इसके लिए फिलहाल 15000 पर्यटकों को ही मसूरी में प्रवेश दिया जा रहा है। जिससे पर्यटन स्थलों पर सोशल डिस्टेंस के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा सके। इसके साथ-साथ मसूरी आने की इजाजत केवल उन्हीं पर्यटकों की होगी जिनके पास देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 72 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट और होटल की बुकिंग का साक्ष्य होगा। इसके साथ ही अन्य शर्ते भी लागू रहेगी।
बता दें कि कोरोना काल में प्रभावित हुए पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने के लिए पहाड़ों की रानी मसूरी में कोविड गाइडलाइन पर केंद्रित पर्यटन गतिविधियों का सप्ताह भर संचालन किया जा रहा है। वीकेंड में भी होटलों और अन्य प्रतिष्ठानों में 15,000 से अधिक पर्यटकों को अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ साथ मसूरी जाने वाले पर्यटकों को आगमन से 72 घंटे पहले की नेगेटिव कोविड टेस्ट रिपोर्ट भी देनी पड़ेगी। इसके साथ ही मसूरी के मॉल रोड पर शाम पांच बजे के बाद वाहनों के पार्किंग की इजाजत नहीं होगी। साथ साथ सभी व्यक्तियों को मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना होगा। सार्वजनिक स्थानों अथवा घर के बाहर मास्क, गमछा, रुमाल या दुपट्टा पहनना अनिवार्य होगा।
वहीं सहस्त्रधारा, गुचुपानी और मसूरी में किसी भी व्यक्ति को तालाबों, नदियों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। आदेश के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर थूकना भी प्रतिबंधित है. नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपये से 1,000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा। एसएसपी और डीएम ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
अतिक्रमण कर रोड पर बनाया गेट; प्रशासन ने किया ध्वस्त
