उत्तराखंड
Big Breaking: सीएम धामी ने की बड़ी घोषणा, श्रीनगर में नगर निगम बनने के साथ ही मिलेगी ये सुविधा…
देहरादून: उत्तराखंड में सीएम धामी ने पौड़ी के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम ने पौड़ी जिले के लिए कई बड़ी घोषणाएं करते हुए श्रीनगर को नगरनिगम बनाने का ऐलान किया है। बता दें कि ये घोषणा सीएम ने शुक्रवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान की है। सीएम ने कहा कि श्रीनगर नगर निगम बनने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी, कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि निगम बनने से श्रीनगर की सीमा में भी वृद्धि होगी।
आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर श्रीनगर में जन आशीर्वाद रैली में पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए पौड़ी जिले के विकास के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने पौड़ी नगर के अलावा कई अन्य इलाकों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की। सीएम ने कहा कि नगर निगम बनने से श्रीनगर वासियों को कई सुविधाएं मिलेंगी। निगम बनने से श्रीनगर की सीमा में भी वृद्धि होगी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज हरक सिंह रावत धन सिंह रावत विधायक मुकेश कोली दिलीप रावत विनोद कंडारी व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई पार्टी नेता मौजूद रहे।
आपको बता दें कि श्रीनगर को नगर निगम बनने के लिए पहले से कवायद चल रही है। सीएम धामी से पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने श्रीनगर को नगर निगम बनाने के लिए सभी पहलुओं का अध्ययन, समीक्षा तथा विचार-विमर्श के बाद ही उचित निर्णय लेने के निर्देश दिए थे। उन्होंने खिर्सू पर्यटन सर्किट में कमलेश्वर, धारी देवी, देवलगढ़, कंडोलिया एवं क्यूंकालेश्वर मंदिरों को भी शामिल करने पर सहमति दी थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
