देहरादून
राजनीति: भाजपा सरकार पर गरजा विपक्ष, कहा विकास कार्य धरातल पर नहीं…
देहरादूनः उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार भले ही विकास के दावें करती हो लेकिन सरकार के तमाम दावें हवा हवाई साबित हो रहे है। राजधानी देहरादून में सड़कों का बुरा हाल है। जगह- जगह सड़कों पर गड्डे हादसों का न्योता दे रही है। स्मार्ट सीटि के तमाम दावें खोखलें साबित हो रहे है। दून स्मार्ट सीटी महज सपने जैसा ही दिख रहा है। शासन द्वारा अधिकारियों को आदेश तो दिए गए लेकिन सब खानापूर्ति साबित हो रहे है।
ऐसा ही मामला धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है। यहां इंदिरा गाँधी मार्ग 2017 से क्षतिग्रस्त है। बीजेपी विधायक ने हाल ही में मार्ग का दौरा कर अधिकारियों को मार्ग का पुनः निर्माण करने के आदेश दिए थे। लेकिन अभी तक न तो मार्ग का निर्माण करने की कवायद शुरू कि गई और न ही किसी अधिकारी ने दुबारा उसे पलट कर देखा। निर्माण के नाम पर सिर्फ सड़क पर मालवा डाल कर गड्ढे भर दिए गए। बारिश में ये मलबा लोगों के लिए आफत साबित हो रहा है। सड़क के गड्डे हादसों को न्यौता दें रहे है। इस मार्ग से करीब 10 या 12 कॉलोनियां जुड़ी हुई है। मार्ग की दुर्गती देख लोगों में शासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है।
वहीं मामले में विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है उनका कहना है कि इंदिरा गाँधी मार्ग की दुर्दशा धर्मपुर विधानसभा से बीजेपी के विधायक बनने के बाद से ही है। अब इस इंदिरा गाँधी मार्ग पर पड़ने वाली कॉलोनियों के निवासियों का चलना मुश्किल हो गया है। आए दिन कोई न कोई हादसा हो रहा है। सरकार की नींद शायद किसी बड़े हादसे के बाद ही खुलेगी। क्षेत्रवासी काँग्रेस की सरकार में रहे इसी धर्मपुर विधानसभा से ऊर्जावान और विकासपुरूष पूर्व विधायक दिनेश अग्रवाल के विकास कार्यों को आज भी याद कर रहे है। अग्रवाल के विधायक रहते कभी धर्मपुर विधानसभा में विकास कार्य नही रुका।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें