देहरादून
कार्रवाई: गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर नटवरलाल लगा चुका है चूना, ख़ाकी ने जकड़ लिया…
देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने ATM गार्ड की नौकरी दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले आशुतोष पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। मामलने में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि आरोपी ने सिर्फ दून ही नहीं देशभर में कई राज्यों में ठगी का जाल फैलाया हुआ है। आरोपी के खिलाफ कई राज्यों में कुल मिलाकर 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। उत्तराखंड STF को उम्मीद है कि कई राज्यों में दर्ज इन मुकदमों की जांच से और बड़े खुलासे हो सकते हैं। मामले जांच जारी है।
बता दें कि आरोपी का नाम आशुतोष पांडे है। ये शातिर ठग ATM गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ऐसा झांसा देता था कि लोग इससे प्रभावित हो जाते थे। इसके बाद ये उनके बैंक अकाउंट खाली कर देता था। इस शातिर ठग ने चार दर्जन नंबरों से देश भर के युवाओं को ठगा था। इन्हीं अलग-अलग नंबरों से आशुतोष पांडे अपना ठगी का नेटवर्क चलाता था। पुलिस ने आरोपी को गोरखपुर से गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि आशुतोष ने अब तक करोड़ों रुपए की साइबर धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। पुलिस में मामले में देशभर में फैले हुए नेटवर्क की जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई कर रही है। माना जा रहा है कि मामले में कई बड़े खुलासे होने वाले है।
वहीं दूसरी और उत्तराखंड STF ने फेसबुक पर दोस्ती कर पूर्व सैनिक से 22 लाख, 39 हजार रुपये की ठगी करने वाले नाइजीरियन को मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी अभी तक कई लोगों से करोड़ों रुपए की ऑनलाइन ठगी कर चुका है। आरोपी में हाल ही में देहरादून से एक शख्स को अपना शिकार बनाया था, जिससे उसने 22 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
उत्तराखंड UCC पोर्टल पर ढाई महीने में आए 94 हजार ऐप्लिकेशन, लिव-इन रजिस्ट्रेशन के 46 आवेदन
