हरिद्वार
कोरोना मीटर: रेल से पहुंचे यात्री हरि नगरी, करना था गंगा स्नान, हो गए क्वारंटीन…
हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना के मामले भले ही अभी कम हो गए हो। लेकिन तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। जरा भी लापरवाही बड़े खतरे को दावत देना साबित हो सकती है। लेकिन राज्य में जिस तरह कुंभ मेले के दौरान कोरोना के केस में काफी बढ़ोत्तरी हुई और बड़ी संख्या में फर्जी टेस्ट होने का मामला सामने आया। उससे सरकार की फजीहत हुई।
ऐसे में सरकार ने भले ही कावंड यात्रा रद्द कर दी है। लेकिन सावन के महीने में शुरू होने के साथ ही कांवड यात्रियों का आना शुरू हो गया। जिस कारण हरिद्वार में कड़ी सख्ती बरती जा रही है। यात्रियों की जांच की जा रही है। शासन की सख्ती के बाद भी कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंच रहे है जिन्हे लौटाया जा रहा है,या क्वारंटीन किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों की जांच हो रही है। इसी कड़ी में गुजरात के 6 यात्रियों के पास कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट न होने की वजह से उनका स्टेशन पर ही रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
बताया जा रहा है कि ये यात्री अहमदाबाद मेल से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। जिसके बाद से शासन में हड़कंप मच गया है। जीआरपी ने 108 सेवा द्वारा इन 6 यात्रियों को कोविड केयर सेंटर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ये यात्री गुजरात से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे। लेकिन यात्रियों के रेल के माध्यम से आने पर संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
महेंद्र भट्ट सर्व सम्मति से बने उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को शुभकामनाएं
रुद्रप्रयाग: डीएम प्रतीक जैन ने केदारनाथ जीर्णोद्धार और पुनर्विकास परियोजना की समीक्षा बैठक ली
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन के किराए में 1 जुलाई से होगा बड़ा बदलाव
