रुद्रप्रयाग
आतंक: नहीं थम रहा गुलदार का आंतक, यहां अब घर के आंगन में डेढ़ साल की मासूम को बनाया शिकार…
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में गुलदार का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब रुद्रप्रयाग जिले से गुलदार की दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां सिल्ला-ब्राह्मण गांव में शनिवार रात को गुलदार ने डेढ़ साल की बच्ची को निवाला बना लिया। गुलदार घर के आंगन से बच्ची को उठा ले गया। देर रात को बच्ची का शव घर से काफी दूर मिला। बता दें कि बीते शुक्रवार को गुलदार ने इसी क्षेत्र में एक महिला पर हमला किया था।
बताया जा रहा है कि अगस्त्यमुनि विकासखंड के सिल्लाबाह्राण गांव के जाबर तोक में रहने वाले प्रमोद कुमार की डेढ़ वर्षीय बालिका घर के आंगन में खेल रही थी। रात आठ बजे घर के आंगन में खेल रही डेढ़ साल की बच्ची को गुलदार उठा ले गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर भी गुलदार ने बच्ची को नहीं छोड़ा और जंगल में लेकर भाग गया। बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पास के जंगल से बच्ची का शव बरामद किया। बच्ची की मौत से क्षेत्र में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों से दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते दिन भी इसी गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर घायल कर दिया था। घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को मारने की मांग की है।
वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार में जंगल से निकलकर आधी रात को गुलदार भीमगोड़ा आबादी क्षेत्र में घुस गया है। कालोनी की सड़कों पर घूमता गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। आबादी क्षेत्र में गुलदार दिखने से लोगों में दहशत बनी है। वन विभाग ने एहतियातन क्षेत्र में गश्त के लिए टीम लगा दी है। हरिद्वार रेंज के रेंजर दिनेश प्रसाद नौड़ियाल का कहना है कि गुलदार आबादी क्षेत्र में घुसने की जानकारी अभी तक उनके पास नहीं आई है। फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में गश्त टीम को तैनात किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें