देहरादून
हादसा: नदी में दो मिनट के रोमांच ने छीन ली जिंदगी, राजधानी के पर्यटन स्थल पर हुई घटना…
उत्तराखंड की तमाम नदियां उफान पर चल रही है। पर्यटक स्थलों पर भी लोगों को नदियों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। भारी बारिश के चलते मौसम विभाग भी पानी से दूरी बनाने की सलाह दे रहा है।लेकिन, बाहरी राज्यों के पर्यटक पुलिस को चकमा देकर नदी में नहाने पहुंच जा रहे हैं।
इन सबके बीच देहरादून के पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा से हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां नहाते समय पर्यटक का पैर फिसलने से वह नहीं में गिर गया और देखते ही देखते नदी की लहरों में डूबता चला गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे काफी मशक्क्त के बाद बाहर निकाला। वहीं परिजन प्राइवेट कार से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि ओमप्रकाश अरोड़ा पुत्र कंवरपाल अरोड़ा निवासी 1881 रानी बाग मुल्तानीमल दिल्ली अपने निजी वाहन से परिवार संग देहरादून घूमने आए थे। यहां सहस्रधारा नदी में नहाते समय व्यक्ति पैर फिसलने के कारण नदी के तेज बहाव में पहुंच गया।
पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सहस्रधारा नदी उफान पर थी। घटना को देख परिजन घबरा गए और आसपास के लोगों से मदद मांगी। नदी में बह रहे व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पानी से बाहर निकाला। व्यक्ति को उसके स्वजन अपने वाहन से उपचार के लिए दून अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने ओमप्रकाश अरोड़ा को मृत घोषित किया गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घोलतीर हासदा: श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, पांच अभी भी लापता
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा
मनसा देवी रोपवे सेवा 2 से 5 जुलाई तक और चंडी देवी रोपवे 7 से 10 जुलाई तक बंद रहेगी
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से गतिमान
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुयी
