देहरादून
कार्रवाई: हाइप्रोफाइल बाबा की निशानदेही पर 70 लाख के जेवर बरामद, मिले कई अहम सुराग…
देहरादून। उत्तराखंड में सीएम धामी संग फोटो दिखाकर लोगों को ठगने वाले हाइप्रोफाइल ठग पर पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। तीन दिन की रिमांड में लेने के बाद पुलिस ने फर्जी बाबा के खिलाफ कई अहम सुबुत इक्कट्ठा किए है। बाबा की निशानदेही पर ही पुलिस ने उसके ठिकानों पर दाबिश दी है। जहां से लाखों की ज्वेलरी बरामद की गई है। साथ ही आरोपित दुकान स्वामी असीम फारुकी को भी गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल फर्जी बाबा योगी प्रियव्रत अनिमेष ने ऋषिकेश के ज्वेलर्स की पत्नी मानसिक रोग का इलाज करने के नाम पर को सम्मोहित कर उनसे लाखों रुपये के आभूषण ठगे थे। यही नहीं फर्जी बाबा के मुख्यमंत्री से लेकर विधानसभा अध्यक्ष समेत कई हस्तियों से संपर्क होने की खबर सामने आई थी। जो चर्चाओं का विषय बना हुआ है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर तीन दिन की डिमांड पर लिया गया था। तबसे आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है। जो आज खत्म होने वाली है।हालांकि रिमांड के आखिरी दिन अभी भी पुलिस की पूछताछ फर्जी बाबा से जारी है।
बताया जा रहा है कि पहले दिन बाबा पुलिस को ठगी गई ज्वेलरी दिल्ली में छुपाने की बात कहकर गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो बाबा ने ज्वेलरी नेचर विला के अपार्टमेंट में ही छुपाने की बात कबूल की। जिसके बाद उसकी निशानदेही पर हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नेचर विला स्थित उसके किराए के फ्लैट से करीब 72 लाख रुपए कीमत के जेवर बरामद कर लिए गए हैं। जिसकी शिनाख्त भी ज्वेलर्स ने की है। इसके साथ ही पुलिस ने दिल्ली, पानीपत ,करनाल आदि ठिकानों पर दाबिश देने के लिए टीमे भेज दी है।
वहीं आज रिमांड का पुलिस के पास आखिरी दिन है। पुलिस और अधिक जानकारी के लिए फिलहाल बाबा से पूछताछ कर रही है। जिसमें कई अहम खुलासे होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। यही नहीं ज्वेलर्स की पत्नी से ठगी गई नकदी से खरीदी गई ऑडी कार भी अभी पुलिस ने बरामद नहीं की है। पुलिस के मुताबिक कार फर्जी बाबा ने अपने किसी दोस्त के नाम पर खरीदी है। अब जांच में बाबा के दोस्त भी रडार पर आ गए हैं। पूछताछ के बाद कार भी पुलिस बरामद करने की बात कह रही है। बताया बाबा ने 27 लाख रुपए की सेकंड हैंड ऑडी कार खरीदी है। सीओ डीसी ढोंडियाल ने बताता कि पूछताछ में जो भी जानकारी सामने आएगी उसका भी जल्द खुलासा किया जाएगा।
गौरतलब है कि फर्जी बाबा इतना शातिर है कि वह लोगों पर विश्वास जमाने के लिए सीएम के साथ खिंचवाई फोटो दिखाता था। मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के साथ उसकी फोटो मीडिया के हाथ भी लगी। उसने पहले 10 जुलाई को राजनेताओं के हाथों अपनी पुस्तिका का भी विमोचन करवाया। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल भी बाबा से आशीर्वाद ले चुके हैं। उसके पुलिस के गिरफ्त में आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें