उत्तराखंड
असमंजस: 100 यूनिट बिजली फ़्री का मामला बना गले की हड्डी, फिर घिर गए ऊर्जा मंत्री, घोषणा पर बदल गए सुर…
देहरादून। उपभोक्ताओं को हर माह 100 यूनिट बिजली मुफ़्त देने की घोषणा ऊर्जा मंत्री की इन दिनों खूब किरकिरी करा रहा है। ऐसे में मंत्री हरक सिंह रावत के सुर बदलते नजर आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी में अंदरखाने इस घोषणा का विरोध होने पर ऊर्जा मंत्री ने पूरा मामला ही पलट दिया है। कहा कि मुफ़्त की कोई घोषणा नही की गई,बल्कि इसको लेकर विभाग को प्रस्ताव बनाने के लिए कहा गया है, जिस पर फ़ैसला कैबेनेट बैठक में किया जाना है।
बता दें बीते सप्ताह ऊर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने ऊर्जा भवन में ऊर्जा निगम के अधिकारियों की बैठक ली थी। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा था कि उत्तराखंड के करीब 13 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर माह 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा 100 से 200 यूनिट बिजली वालों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।
वंही दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे किसी प्रस्ताव से इनकार कर दिया था। सूत्रों के अनुसार हरक सिंह रावत की यह घोषणा केंद्र तक भी पहुंच चुकी है। घोषणा पर केंद्र भी नाराजगी जता रहे है। अब हरक सिंह रावत के भी बोल बदलते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि इस प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है। सिर्फ विभाग को प्रस्ताव बनाने को कहा गया था,जिस पर निर्णय कैबेनेट बैठक में लिया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसके बाद वह वित्त विभाग को जाएगा,फिर उस पर कैबेनेट फैसला करेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
संवेदनशील प्रशासन; आपदाग्रस्त गांव बटोली प्रभावितों के द्वार, लगाया मेडिकल कैम्प
उत्तरांचल उत्थान परिषद की ओर संस्कृति एवं पर्यावरण को समर्पित उत्तराखण्ड के लोक पर्व ‘हरेला महोत्सव 2025’ के शुभारम्भ पर विचार गोष्ठी एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
हरेला पर्व पर एनएमओ का पर्यावरण संरक्षण संकल्प — मेडिकल कॉलेज और स्कूल में धरा हरियाली का रंग
कर्नल अजय कोठियाल : त्याग और जनसेवा की मिसाल
गुप्तकाशी-ल्वारा मोटर मार्ग पर हुआ हादसा प्रशासन की तत्परता से बची यात्रियों की जान
