देहरादून
उत्तराखंड: कोरोना के प्रकोप पर भारी शराब का नशा, लंबी लाइनों में खड़े होकर उड़ाई गई नियमों की धज्जियां..
देहरादून: उत्तराखंड में कोविड कर्फ़्यू के बीच आज लंबे समय बाद सरकार ने कुछ प्रतिष्ठानों में रियायतें दी हैं। जिसमें प्रदेश सरकार ने व्यापारियों को राहत देते हुए आज यानी 9 जून,11 जून व 14 जून को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक दुकान खोलने की इजाजत दे दी है। साथ ही आज से प्रदेश में शराब की दुकान भी तीन दिन यानी 9 जून, 11 जून और 14 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेंगी। आज प्रदेश में काफी समय के बाद शराब की दुकानें खुली हैं। डेढ़ माह के बाद जब आज पहला अनलॉक शुरू हुआ तो सबसे ज्यादा भीड़ शराब की दुकान में देखने को मिल रही है।
आपको बता दें कि शराब के शौकीन प्रदेश भर में सुबह 5:00 बजे से ही ठेके के बाहर लंबी कतार लगाए दिखाई दे रहे हैं। आलम ये रहा कि शराब की दुकान खुलने से पहले ही दुकान के बाहर शराबी भारी भीड़ में जमा हो चुके थे। कहने को तो हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और हर व्यक्ति मास्क पहने हुए दिख रहा हैं। जो दिन का पारा बढ़ने के साथ ही रफूचक्कर होता दिखा और कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिखने लगी। शराब की दुकान में हर जगह मौके पर पुलिस भी तैनात है। शराब की दुकान के बाहर पुलिस व्यवस्था बनाने में लगी हुई है। लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि जब कोरोना की दूसरी लहर ने प्रदेश में अपने कहर से कई जिंदगियां लील ली हैं। कई लोगों ने अपने परिवार, परिचितों साथ ही आस पास के लोगों को खो दिया है। फिर भी शराब के शौकीनों पर इस कोरोना के तांडव से कोई असर नहीं पड़ा है।
अगर हालात ऐसे ही रहे और लोग अभी भी नहीं संभले तो जैसे विशेषज्ञ तीसरी लहर की बात कर रहे हैं वह तीसरी लहर आने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। जिसकी सूत्रधार इस तरह भीड़ में जमा हुए शराब के शौकीन भी हो सकते हैं। फिर भी शराब के शौकीन लंबी-लंबी लाइन में शराब खरीदने के लिए पहुंचे रहे हैं। सरकार ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए आम जनमानस को कुछ राहत दी लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि जो इस तरह भीड़ लगा रहे हैं और बिना मास्क औऱ सोशियल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है। उन पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है यह बड़ा सवाल होगा?..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कैंची धाम में अगले 10 दिन के भीतर हैलीपेड की व्यवस्था करने के निर्देश
स्मार्ट सिटी द्वारा बिछाई जा रही ड्रेनेज लाईन (1600 एम०एम० व्यास) बिछाने को दिनरात चलेगा कार्य
सीएम से 35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की टीम ने भेंट की
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
मम्मी-मम्मी… बच्ची चीखती रह गई और भागीरथी में समा गई युवती, 16 सेकंड का वीडियो दहला देगा
