देहरादून
हौसला: विश्व साइकिल डे पर नीरज रिवर फॉरेस्ट रिसोर्ट की पहल, लोगों को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक…
ऋषिकेश: स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए नीरज रिवर फॉरेस्ट रिसोर्ट एंड होलिस्टिक हेल्थ स्पा ने विश्व साइकिल डे विशेष अभियान चलाया। साइकिलिंग के शौकिनों को नीरज रिवर फॉरेस्ट रिसोर्ट एंड होलिस्टिक हेल्थ स्पा ने कई ऑफर दिए जिसका लोगों ने लुत्फ उठाया। रिसोर्ट का उददेश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है, साथ ही साइकिलिंग के माध्यम से अपने को स्वस्थ रखने वालों का हौंसला बढ़ाया गया। साइकिलिंग करके रिसोर्ट की तरफ आने वाले लोगों के लिए सेहतमंद पेय एवं सेहतमंद डाइट का तोहफा दिया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को एक सेहतमंद डाइट के प्रति भी लोगों को जागरूक करना था।
आपको बता दें कि वर्ल्ड साइकिल डे के मौके पर ऋषिकेश चीला रोड स्थित नीरज रिवरफारेस्ट रिसोर्ट ने साइकिलिंग कर रिसोर्ट तक आने वाले साइकिलिस्टों का मुफ्त जूस चाय आदि सेहतमंद खुराक ऑफर की गई, साथ ही सही डाइट और डाइट लेने के टिप्स भी दिए। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में लोगों को अच्छे स्वास्थ्य सेहतमंद भोजन तथा व्यायाम के प्रति जागरूक करना था। इस मौके पर अमित उप्पल, गिरीश, शिव प्रताप, नितिन गौरी, तरुण, अमनदीप ,प्रभाकर जी, अजय बहुगुणा, हिमांशु, आदि साइकिलिस्टों ने इसका लाभ लिया और शहर में चल रहे सेहत की पहल की तरफ बढ़ते कदमों को प्रोत्साहित भी किया। कुछ साइकिल चालकों ने लाफ्टर योग और योग का आनंद भी लिया। योगा और लाफ्टर थेरेपी से लंग्स के स्वास्थ्य का ध्यान दिया जा रहा है, इसमें काफी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अब ये जगह साइकिल और जॉगिंग करने वालों के लिए एक स्टॉप के रूप में बन गयी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें