रुद्रप्रयाग
Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना के 2991 नए मामले सामने, पांच हजार के करीब मरीजों ने जीती जंग, 53 की मौत…
देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 2991 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं आज 53 मरीजों ने दम तोड़ा है। राज्य में आज 4854 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 266182 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 43520 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 321337 हो गई है।
Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना के 2991 नए मामले सामने, पांच हजार के करीब मरीजों ने जीती जंग, 53 की मौत… pic.twitter.com/97hefqtb7R
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) May 26, 2021
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, आज सामने आए 2991 नए मामलों में अल्मोड़ा में 149, बागेश्वर में 68, चमोली में 175, चंपावत में 28, देहरादून में 414, हरिद्वार में 283, नैनीताल में 370, पौड़ी में 194, पिथौरागढ़ में 122, रुद्रप्रयाग में 98, टिहरी में 196, ऊधमसिंह नगर में 815 और उत्तरकाशी में 79 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं। इसके साथ ही प्रदेश अब संक्रमितों की संख्या 321337 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 4854 मरीज मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही प्रदेश 266182 मरीज ठीक हो स्वस्थ हो चुके हैैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 43520 हो गई है। वहीं प्रदेश आज कोरोना से 53 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 6113 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी भी 11905 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 82.84 प्रतिशत है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें