उत्तराखंड
Uttarakhand Corona update: प्रदेश में आज मिले 7 हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव केस, 7 हजार से ज्यादा हुए ठीक…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 7749 नए केस सामने आए हैं, साथ ही संक्रमितों की संख्या अब 264683 पहुंच गई है। वहीं, 7749 नए संक्रमित मिलने से एक्टिव केस की संख्या भी 77082 पहुंच गई है। प्रदेश में आज 109 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं अब मौत का आंकड़ा 4123 पहुंच गया है। प्रदेश में आज 7005 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। वहीं प्रदेश में अब तक 178459 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में आज अल्मोड़ा से 305, बागेश्वर से 157, चमोली से 203, चम्पावत से 200, देहरादून से 2352, हरिद्वार से 913, नैनीताल से 886, पौड़ी से 427, पिथौरागढ़ से 173, रुद्रप्रयाग से 232, टिहरी से 385, ऊधमसिंह नगर से 924 व उत्तरकाशी से 592 नए मामले सामने आए हैं।
Uttarakhand Corona update: प्रदेश में आज मिले 7 हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव केस, 7 हजार से ज्यादा हुए ठीक… pic.twitter.com/JoTCb4dWRz
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) May 12, 2021
उत्तराखंड में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 264683 पहुंच गई है वहीं 178459 लोग स्वस्थ भी हो गये हैं, जबकि 77082 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। राज्य में मौत का आंकड़ा 4123 पहुंच गया है। अभी भी उत्तराखंड में 20271 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 67.42 प्रतिशत है। वहीं प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 453 हो गई है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें