देहरादून
कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में मौत के ताबड़तोड़ मामले, आज मिले 5890 नए मामले, 180 ने गवाईं जान…
देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोना के 5890 नए केस सामने आए हैं, साथ ही संक्रमितों की संख्या अब 244273 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 180 संक्रमितों की मौत हुई है। एक दिन में 180 की मौत का यह सबसे बड़ी संख्या है। वहीं आज उत्तराखंड में 2731 मरीज ठीक भी हुए हैं।
कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में मौत के ताबड़तोड़ मामले, आज मिले 5890 नए मामले, 180 ने गवाईं जान… pic.twitter.com/Z7ysSWP0h4
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) May 9, 2021
उत्तराखंड में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 80, बागेश्वर में 5, चमोली में 229, चम्पावत में 73, देहरादून में 2419, हरिद्वार में 733, नैनीताल में 232, पौड़ी में 272, पिथौरागढ़ में 215, रुद्रप्रयाग में 73, टिहरी में 415, उधमसिंह नगर में 919 और उत्तरकाशी में 225 मामले सामने आए हैं।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 244273 पहुंच गई है वहीं 161634 लोग स्वस्थ भी हो गये हैं, जबकि 74114 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। वहीं आज 180 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 3728 पहुंच गया है। अभी भी उत्तराखंड में 23370 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 403 हो गई है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें