चंपावत
हतप्रभ: आखिर क्या हुई ऐसी बात दुल्हन की विदाई तो हुई लेकिन ससुराल नही जा सकी दुल्हन…
चंपावत: उत्तराखंड में इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते शादियों की धमक फीकी पड़ गयी है। इस महामारी ने बारात से लेकर बाराती तक जाने वाले लोगों पर ब्रेक लगा दिए हैं। कई परिवारों ने शादी टाल दी तो कहीं कई जिद पर अड़ गए। ऐसे ही मामला चंपावत जिले से सामने आया है।
दरअसल मामला चंपावत के बेलखेत का है जहाँ सीमा बोहरा पुत्री दीवान सिंह बोहरा की शादी चकरपुर खटीमा ऊधमसिंह नगर निवासी पंकज अधिकारी पुत्र जोत सिंह से तय हुई। शनिवारी यानि आठ मई को शादी की तिथि तय हुई शादी से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को दुल्हन कोरोना पॉजिटिव पाई गयी। शनिवार को शादी रस्में निभाई जानी थी। लेकिन दुल्हन कोरोना संक्रमित होने से पीपीई किट पहनकर शादी संपन्न कराई गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा पांच दिन पहले बेलखेत में कोरोना सैंपलिंग ली गई। कोविड रिपोर्ट में गाँव के 32 लोग के साथ दुल्हन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गयी। गाँव मे हड़कम मच गया। दुल्हन सीमा के संक्रमित होने पर परिजन परेशान हो गये। वहीं शादी की सूचना प्रशासन को मिली तो उन्होंने शादी में परिजनों के अलावा अन्य लोगों के आने पर रोक लगा दी और केवल स्वजनों की मौजूदगी में पीपीई किट पहनकर शादी कराने का निर्णय लिया। पीपीई किट पहनकर दूल्हा-दुल्हन ने शादी के फेरे लिए वहीं स्वास्थ्य विभाग व राजस्व विभाग की मौजूदगी में शादी सम्पन्न कराई गई। विदाई के दौरान दुल्हन व उसके परिवार को 17 दिन क्वारंटीन पर रखा गया है। 17 दिन के बाद फिर से सैंपलिंग होने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने के पर दुल्हन की विदाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें