उत्तराखंड
महामारी: प्रदेश के 12 जिलों में 279 कंटेनमेंट जोन, पहाड़ी जनपदों में भी कोरोना हुआ बेकाबू..
उत्तराखंड: प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा, लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड में हर 24 घंटे में 5 से 7 हजार तक मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना के कारण हुई मौत का आंकड़ा भी 3 हजार के पार कर चुका है। अभी प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी 2 लाख पार कर चुकी है। प्रदेश में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, उसी तेजी से नए कंटेनमेंट जोन भी बनते जा रहे हैं। वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रदेश के 12 जिलों में 279 इलाके सील किए गए हैं।
देहरादून में सबसे ज्यादा 64 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। देहरादून शहर में 48 इलाके सील किए गए हैं जबकि विकासनगर में 6, ऋषिकेश में सुमन विहार, ग्राम श्यामपुर समेत 5 कंटेनमेंट जोन हैं। डोईवाला में 2 और कालसी में भी 2 कंटेनमेंट जोन हैं तथा त्यूनी में भी 1 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
हरिद्वार जिले की बात करें तो यहां रुड़की में 4 इलाके सील हैं। हरिद्वार शहर में 5 और भगवानपुर में 2 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
उत्तरकाशी जिले की स्थिति बहुत ही विकट चल रही है यहां हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां 60 कंटेनमेंट जोन हैं। भटवाड़ी में 42, बड़कोट में 10 , पुरोला में 05 और जोशियाड़ा में 3 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
ऊधमसिंहनगर जिले में 49 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां रुद्रपुर में 37, काशीपुर में 4 और सितारगंज में 7 इलाके सील हैं और वहीं गदरपुर में 1 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
नैनीताल में कुल 43 कंटेनमेंट जोन हैं। हल्द्वानी में 38, नैनीताल में 2 और रामनगर में 2 कंटेनमेंट जोन हैं।
चंपावत में 20 कंटेनमेंट जोन हैं जिनमें टनकपुर में 13, चंपावत में 02, बनबसा में 1, लोहाघाट में 2, बाड़ाकोट और पाटी में 1-1 कंटेनमेंट जोन बने हैं।
टिहरी जनपद में 05, नरेंद्रनगर में 02, कीर्तिनगर और घनसाली में 3 इलाके सील हैं।
पौड़ी जिले के कोटद्वार में 07 इलाके को सील किया गया हैं। चाकीसैंण में 1 कंटेनमेंट जोन है। पौड़ी मुख्यालय में 3 और श्रीनगर में 3 इलाके सील किए गए हैं।
चमोली जनपद में गैरसैंण, घाट और कर्णप्रयाग में सभी जगह 1-1 इलाके सील है।
रुद्रप्रयाग जिले में ऊखीमठ, जखोली और नगर क्षेत्र में 1-1 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
पिथौरागढ़ जिले में मूनाकोट ब्लॉक को सील किया गया है।
अल्मोड़ा जिले में भी 2 इलाके सील किए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें