देश
अभियान: युवाओं के लिए कोरोना वैक्सीन पंजीकरण हुए शुरू, पढ़ें पूरी जानकारी…
देहरादून: केंद्र सरकार ने 18 साल से 45 आयु के लोगों को कोरोना वायरस टीका लगने का ऐलान पहले की कर दिया था। इस ऐलान के बाद सभी राज्यों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी और डेटा तैयार करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने युवा वर्ग को लगने वाले टीकाकरण के लिए बड़ा ऐलान किया था, मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 18 वर्ष से ऊपर के सभी पात्र लोगों को मुफ्त टीका देने की घोषणा की थी। यह तमाम टीके सरकार के द्वारा मुफ्त लगाया जाएंगे, जिसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। देश में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो जाएगा। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन आज 28 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इस नई व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार ने नई पॉलिसी बनाई है। इस पॉलिसी को लेकर कई सवाल किए जा रहे हैं। सबसे बड़ा संकट राज्यों के सामने है, जिन पर 18-44 वर्ष आयु समूह के लोगों को वैक्सीनेट करने की जिम्मेदारी डाल दी गई है। वहीं केंद्र सरकार ने राज्यों और प्राइवेट सेक्टर को कोरोना वैक्सीनेशन में शामिल होने की इजाजत दे दी है।
आपको बता दें कि बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। कोरोना वैक्सीन के लिए आप पहले से रजिस्ट्रेशन कर अपाइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इसके लिए कोरोना वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क कोविन “Co-win” प्लेटफार्म बनाया है। इस प्लेटफार्म पर टीकाकरण से जुड़ा हर डेटा उपलब्ध होगा। 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए बिना रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण की सुविधा नहीं मिलेगी, जबकि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण किया जा सकता है। यानी 1 जनवरी 1977 से पहले जन्मे लोग बिना रजिस्ट्रेशन के भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीका लगवा सकते हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी पात्र लोगों को मुफ्त टीका देने की घोषणा की है। इस दौरान 50 लाख उत्तराखंड के निवासियों का टीकाकरण किया जाएगा, जो सरकार की तरफ से मुफ्त लगाया जाएगा। इन पूरे खर्च को राज्य सरकार उठाएगी, इस टीकाकरण में 400 करोड तक का खर्चा संभावित है।
पढ़ें महत्वपूर्ण जानकारी:-
(1)- एक मोबाइल नंबर से अधिकतम चार लोगों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।
(2)- सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन फ्री में लगेगी जबकि प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने पर शुल्क देना पड़ेगा।
(3)- जिन राज्यों ने 18 साल से उपर के लोगों को फ्री वैक्सीन देने के फैसला किया है। वहां भी यहीं व्यवस्था होगी।
(4)- केंद्र सरकार ने जैसे ही 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेट करने की घोषणा की, उत्तराखंड सरकार ने सभी युवाओं को फ्री वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
